वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय 🏏 | Venkatesh Iyer Biography and Net Worth in Hindi

venkatesh-iyer-kkr-team-player

अगर आपने कल का IPL Match देखा होगा तो आप भी इस नाम को सुन के चौक गए होने “वेंकटेश अय्यर” नया खिलाड़ी पहले ही मैच 7 चौके और 1 बेहतरीन छक्का 🏏 , और यही बात जानने के लिए, की आखिर ये खिलाड़ी हैं कौन अपने गूगल किया और आप पहुँच गए Chai Gossip , तो आये जानते है की वेंकटेश अय्यर आखिर है कौन ?

venkatesh-iyer-kkr-team-player
Venkatesh Iyer Biography in HIndi
वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय
नामवेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
पूरा नाम वेंकटेश राजशेखरन अय्यर
पिताजी का नाम राजशेखरन अय्यर
माताजी का नामज्ञात नहीं !
जन्म दिनांक25 देश 1994
जन्म स्थानइंदौर, मध्य प्रदेश
राशि – चक्र चिन्हमकर राशि
उम्र26 वर्ष
हाईट6 फीट
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला
शिक्षास्नातक
स्कूलसेंट पॉल हाइयर सेकंडरी स्कूल इंदौर
कॉलेजDAVV यूनिवर्सिटी इंदौर
कोचज्ञात नहीं !
अकैडमी ज्ञात नहीं !
रणजी टीममध्य प्रदेश
आईपीएल टीमकोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल जर्सी न0 27 न. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 
आईपीएल सैलरी20 लाख (IPL 2021)
मुख्य भूमिकाऑल राउंडर
बल्लेबाज़ी शैलीबाएं हाथ बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदाहिने हाथ मध्यम गेंदबाज़
वैवाहिक जीवनअविवाहित
Net Worth$1 Million – $6 Million (Approx.)
venkatesh-iyer-practicing
Image Credit- Google

मध्य प्रदेश के जन्मे वेंकटेश अय्यर का मन बचपन से ही खेल में लगने लगा, 10 साल की उम्र में क्रिकेट 🏏 खेलना शुरू कर दिया था और बचपन से ही इस खेल में गहरी रुचि विकसित कर ली थी। उन्होंने अंततः एक पेशेवर क्रिकेट करियर बनाने का फैसला किया। उनका पालन-पोषण उनके पिता, श्री राजेशकरन अय्यर और उनकी माँ ने किया, जो एक गृहिणी के रूप में काम करती हैं।

वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट स्टैट्स
प्रारूपमैचपारीकुल रनश्रेष्ठ प्रदर्शनऔसत
फर्स्ट क्लास10155459336.33
लिस्ट-ए242284919847.16
T-2038327248836.20
Venkatesh-Iyer-for-home-state-Madhya-Pradesh-in-Ranji-Trophy
Image Credit- Google

वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला IPL मैच RCB के साथ खेला और इस मैच में वेंकटेश बहुत ही बेहतरीन पारी खेली, 92 रनों का पीछा करने उतरी KKR की टीम की तरफ से सुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर को भेजा गया। दोनों ओपनर ने शानदार 82 रनो की साझेदारी की जिसमे वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 27 गेंदों में 41 रन बनाये।

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल क्रिकेट स्टैट्स
मैचपारीरनश्रेष्ठ4s6s
11414171
venkatesh iyer kkr team
Image Credit- Google

वेंकटेश अय्यर से जुड़ी कोई रोचक बाते –

  • विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के ख़िलाफ़ वेंकटेश अय्यर ने 146 गेंदों में 198 रन की पारी खेली जिसमे उनके 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
  • 6 अगस्त 2018 को वेंकटेश अय्यर ने अपने पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उनका पहला फर्स्ट क्लास मैच मध्य प्रदेश बनान हैदराबाद था।
  • सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की T-20 मैच में वेंकटेश अय्यर ने 38 मैचों में 21 विकेट लिए थे।
  • डेविड वॉर्नर का लिस्ट ए का रिकॉर्ड भी वेंकटेश अय्यर ने थोड़ा है।
  • 20 लाख की बेस प्राइस पे वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल किया गया था।

वेंकटेश अय्यर से जुड़ी FAQs –

प्रश्न: वेंकटेश कौन सी IPL टीम से खेल रहे हैं ?

उत्तर: कोलकाता नाइट राइडर्स 🏏।

प्रश्न: कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश को कितने बेस कीमत पर ख़रीदा ?

उत्तर: 20 लाख।

प्रश्न: क्या वेंकटेश अय्यर की शादी हो चुकी हैं ?

उत्तर: नहीं।

प्रश्न: वेंकटेश अय्यर कितने साल के है ?

उत्तर: 25 दिसंबर 1994 यानि 26 वर्ष (2021)

प्रश्न: वेंकटेश अय्यर कहाँ के रहने वाले हैं ?

उत्तर: इंदौर, मध्य प्रदेश।

वेंकटेश अय्यर की इस बायोग्राफी को जानके आपको कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और हमे उम्मीद है की ये बायोग्राफी डिटेल आपके जरूर काम आयेगी।

धन्यवाद 🙏

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *